Movie prime

बिहार: नालंदा में आंधी-बारिश से मंदिर पर गिरा पेड़, 7 लोगों की मौत, 8 घायल

 

बिहार के नालंदा जिले में बारिश और आंधी तूफान के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक पेड़ मंदिर के ऊपर गिर गया, जिससे मंदिर में शरण लिए करीब 15 लोग दब गए. बताया जा रहा है कि इनमें से तकरीबन 7 लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य को बचाने का प्रयास चल रहा है. आसपास के लोगों ने घायलों की मदद की. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के मानपुल थाना क्षेत्र के नगवां गांव में यह हादसा हुआ है। गुरुवार की दोपहर अचानक आई बारिश से बचने के लिए एक दर्जन से अधिक लोग मंदिर में छिपे थे, तभी तेज आंधी आई और पिपल का एक बड़ा पेड़ मंदिर पर जा गिरा।

इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में गांव के लोग मंदिर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अबतक 7 लोगों को शव मिलने की खबर है जबकि अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।