Movie prime

बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस ने बढ़ाई सीटों की दावेदारी, सदाक़त आश्रम में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू

 
Ashram

बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल गरमाने लगा है और महागठबंधन की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। 2020 में 70 सीटों पर चुनाव लड़कर 19 सीटें जीतने वाली पार्टी का इस बार भी इरादा साफ है सीटों की संख्या 70 से कम नहीं होगी। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के भीतर बातचीत जारी है, लेकिन कांग्रेस का रुख़ बिल्कुल स्पष्ट है- हमारी मौजूदगी और हमारा वोट बैंक, दोनों ही बड़े हिस्से की दावेदारी करते हैं।


इसी तैयारी के तहत पटना स्थित सदाक़त आश्रम में 13 और 14 अगस्त को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठकें हो रही हैं। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इन बैठकों में जिलों से आए संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात होगी और उनके राजनीतिक समीकरण, ज़मीनी पकड़ और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होगी।


स्क्रीनिंग कमेटी की कमान अजय माकन के हाथ में है। उनके साथ सदस्य प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान और प्रभारी सचिव भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं।
प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव पश्चिम चंपारण से लेकर गया तक के 20 जिलों के उम्मीदवारों से सीधे राय-मशविरा करेंगे। इनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, सिवान, नालंदा, पटना, भोजपुर, रोहतास और कैमूर जैसे अहम जिले शामिल हैं।
बैठकों का मकसद सिर्फ उम्मीदवार चुनना नहीं, बल्कि संगठन को मज़बूत करना, स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय लेना और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना भी है। साथ ही, कांग्रेस इस प्रक्रिया के ज़रिए महागठबंधन में अपनी हिस्सेदारी पर दबाव बनाए रखने का भी संदेश दे रही है।