Movie prime

मतदाता सूची विवाद पर बिहार बंद: आरा में रेलवे और सड़क मार्ग ठप, राजद-कांग्रेस का प्रदर्शन तेज

 

Bihar: बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए ‘बिहार बंद’ का प्रभाव भोजपुर जिले के आरा में भी पूरी तरह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं और जगह-जगह रेल और सड़क मार्ग बाधित किए जा रहे हैं।

रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, फरक्का एक्सप्रेस रोकी गई

आरा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालदा टाउन से दिल्ली जाने वाली 15733 फरक्का एक्सप्रेस को रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की और ट्रेन के आगे बैनर लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पुनरीक्षण अभियान गरीबों और वंचित तबकों को वोटिंग अधिकार से वंचित करने की साजिश है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह अभियान सामाजिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है और इसे अविलंब बंद किया जाना चाहिए।

सड़क मार्ग भी बाधित, RJD और भाकपा-माले का मार्च

वहीं दूसरी ओर, भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आरा बस स्टैंड के समीप पटना-आरा मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़कों पर विरोध जताया और यातायात को ठप कर दिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सैकड़ों कार्यकर्ता आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और जुलूस की शक्ल में शहर के बाजारों में मार्च करते हुए दुकानों को बंद करवाया। उन्होंने आम जनता से इस बंद को समर्थन देने की अपील की।

आपको बता दें कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था:

  • "वोट हमारा, अधिकार हमारा!"
  • "गरीबों को मतदाता सूची से बाहर करना बंद करो!"
  • "जनविरोधी पुनरीक्षण मुहिम बंद हो!"

प्रदर्शनकारियों ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर बिहार के लाखों गरीबों, दलितों, और भूमिहीन नागरिकों को मतदाता सूची से बाहर करने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसी दौरान राजद के स्थानीय नेता ने कहा, अगर यह गहन पुनरीक्षण अभियान जारी रहा, तो लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हट जाएंगे। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम इसे नहीं होने देंगे। वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ने भी कहा, हम ट्रेन रोककर यह दिखा रहे हैं कि जनता का गुस्सा कितना उबल रहा है। यह सिर्फ शुरुआत है।