Movie prime

Bihar Bandh Update: नालंदा में कांग्रेस कार्यकर्ता ने राहगीर को जड़ा थप्पड़, राजगीर में टायर जलाकर प्रदर्शन

 

Nalanda: बिहार में INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर नालंदा जिले में भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला। विपक्षी दलों के साथ-साथ श्रमिक संगठनों ने भी बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। हालांकि, कई स्थानों पर यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ जगहों पर हिंसा और जबरदस्ती की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अस्पताल चौक पर राहगीर से मारपीट का मामला

सबसे गंभीर घटना नालंदा के बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित अस्पताल चौक पर हुई, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता मो. हैदर ने एक राहगीर को रोककर थप्पड़ जड़ दिया। पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि वह भैंसासुर से अपने घर लौट रहे थे, जब बंद समर्थकों ने उन्हें रास्ते में रोका।

पंकज कुमार के अनुसार, जब उन्होंने गाड़ी रोकने में थोड़ी देर की तो मो. हैदर भड़क गए और उन्हें थप्पड़ मारते हुए गाली-गलौज की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मो. हैदर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया, जिससे मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा।

राजगीर में टायर जलाकर प्रदर्शन

नालंदा जिले के राजगीर में बंद समर्थकों ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महागठबंधन के झंडे और बैनर लेकर केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मुख्य चौराहों और बाजार क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। राजगीर में कई दुकानें बंद रहीं और निजी वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ा।

बंद का असर नालंदा के अन्य क्षेत्रों में:

  • इस्लामपुर: व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे, प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
  • हिलसा: छात्र संगठनों ने विरोध मार्च निकाला, सड़कों पर बांस-बल्ले लगाकर जाम किया गया।
  • हरनौत: ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाली छोटी गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित।
  • एकंगरसराय: बंद समर्थकों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

सरकारी कर्मियों को आवागमन की पूरी छूट

यातायात डीएसपी मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि बिहार बंद के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल इमरजेंसी और सरकारी कर्मियों को आवागमन की पूरी छूट दी गई है। पुलिस बंद समर्थकों से बातचीत कर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी स्थिति में कानून हाथ में न लें।