Movie prime

आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर कर सकते चेक

 

बिहार बोर्ड आज 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर डेढ़ बजे रिजल्ट जारी करेंगे. ये 6वीं बार है, जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है.

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13 लाख 4 हजार 352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6 लाख 77 हजार 921 है और छात्राओं की संख्या 6 लाख 26 हजार 431 है। काफी समय से ये छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था।

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए 'BIHAR12' टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।

इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते रिजल्ट

biharboardonline.bihar.gov.in

onlinebseb.in

secondary.biharboardonline.com

 

मालूम हो कि, बिहार बोर्ड के नतीजे इस बार पहले से अच्छे आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि रिजल्ट इस बार पिछले साल से अच्छा आया है। दरअसल पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड के नतीजों में सुधार हुआ है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट जारी करेंगे। साल 2023 में कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया था, जिसमें 93.95 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास कर गए थे। 30,475 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 12,975 को द्वितीय और 2,730 को तृतीय श्रेणी प्राप्त  मिली थी। बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 2023 में  5,13,222 छात्रों को प्रथम श्रेणी, कुल 4,87,223 छात्रों को द्वितीय श्रेणी और 91,503 छात्रों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई।