Movie prime

Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

 

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। इस डेट शीट को आज यानी 20 नवंबर, 2021 को जारी किया गया है। अगर आप भी बिहार बोर्ड की होने वाली साल 2022 की मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक की परीक्षाएं क्रमश 17 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा होगी। इसी तरह दो पालियों में परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी तक होगा। 

बिहार बोर्ड परीक्षा को दो पाली में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दिन 12.45 बजे तक चलेगी और दूसरी परीक्षा दिन 1.45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके साथ ही परीक्षा में सभी छात्रों को 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम भी दिया जाएगा। इस 15 मिनट में छात्र नाम, रोल नंबर और सवाल पढ़ सकते हैं। 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी के बीच आयोजित कराई जाएगी। बोर्ड ने छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी है। 

प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखी चिठ्ठी, क्या कहा- https://newshaat.com/national-news/priyanka-gandhi-wrote-a-letter-to-pm-modi/cid5791140.htm