Movie prime

JDU विधायक भगवान सिंह की पत्नी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, परिजनों से मुलाकात कर इस कठिन घड़ी में दिया ढांढ़स...

Patna: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत उषा सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर इस कठिन घड़ी में ढांढ़स बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उषा सिंह का सामाजिक जीवन प्रेरणादायक रहा है और उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है...
 
CM NItiSH KUMAR

Patna: बिहार के CM नीतीश कुमार भोजपुर जिले के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हिनगंज गांव पहुंचे,  जहां उन्होंने स्थानीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा की दिवंगत पत्नी उषा सिंह की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

CM Nitish Kumar reached Dulhiniganj village in Bhojpur. | भोजपुर के  दुल्हिनगंज गांव पहुंचे सीएम: जेडीयू विधायक की दिवंगत पत्नी के श्रद्धांजलि  सभा में हुए शामिल ...

कठिन घड़ी में दिया ढाढ़स

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत उषा सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर इस कठिन घड़ी में ढांढ़स बंधाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उषा सिंह का सामाजिक जीवन प्रेरणादायक रहा है और उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

JDU विधायक भगवान सिंह की पत्नी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सीएम नीतीश,  परिवार को बंधाया ढांढस - cm nitish attended the condolence meeting for the  wife of jdu mla bhagwan

वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा सहित कई सांसद, मंत्री और NDA के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पूरे गांव में सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. श्रद्धांजलि समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी दिवंगत उषा सिंह को  श्रद्धासुमन अर्पित किए. हालांकि तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब दस मिनट तक ही कार्यक्रम स्थल पर रहे और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां से रवाना हो गए.