बिहार में शिक्षा व्यवस्था को नया संबल: नीतीश कुमार का बड़ा निर्देश, TRE 4.0 से भरेंगे 1.6 लाख शिक्षक पद

Bihar: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट आदेश दिया है। अब और देरी नहीं। सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षक पदों की तत्काल गिनती कराई जाए और शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 4.0 को शीघ्र आयोजित किया जाए।
इस निर्देश के साथ सरकार ने न केवल शिक्षा क्षेत्र की गंभीर जरूरतों को पहचाना है, बल्कि इसे सुधार की दिशा में एक निर्णायक कदम भी बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से लाखों बेरोजगार शिक्षकों के लिए उम्मीद की एक नई किरण जगी है।
आंकड़ों में देखें शिक्षा की हकीकत

बिहार में वर्तमान में 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि वास्तविक आवश्यकता 7 लाख से अधिक शिक्षकों की है। यानी लगभग 1.6 लाख पद खाली हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इन रिक्तियों की गणना एक तय समय सीमा में पूरी करने का निर्देश दिया है, ताकि नियोजन प्रक्रिया ठोस आंकड़ों पर आधारित हो।
TRE 4.0 कब आएगा? जानिए परीक्षा की संभावित टाइमलाइन
- TRE 4.0 को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू करने को कहा गया है।
- अधिसूचना: सितंबर 2025 तक आने की उम्मीद
- परीक्षा संभावित रूप से: अगस्त 2025 में
इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शामिल होंगे।
महिलाओं को मिलेगा विशेष मौका
राज्य सरकार पहले ही इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण लागू कर चुकी है। यह आरक्षण सभी स्तरों की शिक्षक भर्तियों पर लागू होगा। इस पहल का उद्देश्य केवल महिला सशक्तिकरण नहीं है, बल्कि कक्षा के भीतर महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाकर शिक्षा के वातावरण को और अधिक संवेदनशील और समावेशी बनाना भी है।
साल 2026 तक सभी पद भरने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट लक्ष्य है, 2026 तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की पूर्ण नियुक्ति। इससे स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात सुधरेगा और हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
बेरोजगार शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका
राज्य भर के बीएड डिग्रीधारी, डीएलएड प्रशिक्षु और शिक्षण पात्रता परीक्षाएं पास कर चुके युवा अब इस भर्ती की ओर उम्मीद भरी निगाहें लगाए हुए हैं। TRE 4.0 सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि हज़ारों युवाओं के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश का द्वार बन सकती है।