79वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान से सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान- युवाओं को रोजगार, उद्योग और चिकित्सा सुविधाओं में तोहफा
Patna: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी पटना का गांधी मैदान तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराकर परेड का निरीक्षण किया और अपने संबोधन में जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है।
चुनावी साल में सीएम नीतीश ने मंच से 5 बड़े ऐलान किए, जिनमें युवाओं को नौकरी में राहत, उद्योगों को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और त्योहारों पर प्रवासियों की सुविधा शामिल है।
सीएम नीतीश के 5 बड़े ऐलान
1. सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में शुल्क में बड़ी कटौती
- सभी आयोगों (BPSC, BSSC, BTSC, BPSSC, CSBC) की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के लिए अब मात्र 100 रुपए का शुल्क लगेगा।
- मुख्य परीक्षा (Mains) में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को सीधा फायदा होगा।
2. उद्योग लगाने वालों को विशेष पैकेज
- नए उद्योगों के लिए कैपिटल सब्सिडी, गैस सब्सिडी और GST प्रोत्साहन राशि दोगुनी की जाएगी।
- रोजगार देने वाले उद्योगों को सभी जिलों में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
- भूमि विवादों को खत्म कर 4 महीने में उद्योग लगाने की सुविधा दी जाएगी।
3. सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज
- किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोले जाएंगे।
4. त्योहारों पर प्रवासियों के लिए विशेष बस और ट्रेन सेवा
- दिवाली, छठ और होली पर दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ जैसे शहरों से बड़ी संख्या में बसें चलाई जाएंगी।
- पर्याप्त विशेष ट्रेनों के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
5. बिहार का बढ़ता बजट
- 2005 में राज्य का बजट 28 हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।
युवाओं के लिए बड़ा संदेश
सीएम नीतीश ने कहा कि सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर देना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। परीक्षा शुल्क में छूट से युवाओं पर आर्थिक बोझ घटेगा और वे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए और प्रेरित होंगे।
गांधी मैदान से गूंजा यह संदेश न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव था, बल्कि यह चुनावी साल में बिहार के भविष्य और युवाओं के लिए एक रोडमैप का ऐलान भी बन गया।







