पटना के घाटों का निरक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

बिहार में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोड़ो शोर से चल रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को घाटों का निरक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री विशेष जहाज से गायघाट तक के सभी घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहें. वहीं विभिन्न विभागों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने छठ की तैयारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी सीएम नीतीश को दी.
आपको बता दें कि इस बार गंगा में जलस्तर बहुत ज्यादा नहीं है. इसके कारण पटना के गंगा घाट पर छठ करने के लिए पर्याप्त जगह प्रशासन ने तैयार करवाया है. अभी तक खतरनाक घाटों की सूची जारी नहीं हुई है. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद सूची जारी कर दी जाएगी. ऐसे कुछ घाटों को खतरनाक छठ घाट घोषित किया जा चुका है लेकिन 100 से अधिक घाटों पर तैयारी चल रही है. छठ व्रती और आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए हर तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.