Bihar Cold Wave Update: कड़ाके की ठंड का असर, पटना में 26 दिसंबर तक और लखीसराय में 4 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद
Bihar school Close: बिहार में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम की ठिठुरन के चलते बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। हालात को देखते हुए पटना और लखीसराय जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूलों के संचालन को लेकर अहम आदेश जारी किए हैं।

पटना में जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं कक्षा 9 से ऊपर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 10 बजे के बाद ही संचालित किए जा सकेंगे। किसी भी छात्र या छात्रा को सुबह 10 बजे से पहले स्कूल या कोचिंग बुलाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति को देखते हुए इस अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
उधर, लखीसराय जिले में ठंड और शीतलहर को देखते हुए और भी सख्त कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 4 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
हालांकि लखीसराय में कक्षा 9 और उससे ऊपर की पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन सभी शैक्षणिक संस्थानों को पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी शिक्षक और शिक्षक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश 24 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 4 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। इसे 23 दिसंबर को औपचारिक रूप से जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ठंड के इस मौसम में जरूरी सावधानियां बरतें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।







