तेजस्वी के समर्थन में आए बिहार के शिक्षा मंत्री, कहा- RJD को प्रशिक्षण की जरूरत है, नेता प्रतिपक्ष ठीक कर रहे हैं
राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिवस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने तंज कसा है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जनसुनवाई के दौरान मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने राजद के प्रशिक्षण शिविर को निशाने पर लिया। राजद पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जरूरत है, इसलिए तेजस्वी सही कर रहे हैं। जहां तक जदयू की बात है तो हमारे कार्यकर्ता पहले से प्रशिक्षित हैं।
गौरतलब है कि पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से राजद की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा जिलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आयोजन में दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों में शामिल 21 जिलों के प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रधान महासचिव भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राजनीति के गुर सीखेंगे। पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के बारे में भी बताया जाएगा। इन तमाम उद्देश्यों के साथ राजद ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है।
बिहार के दो IPS अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, अगले साल तक के लिए सस्पेंड- https://newshaat.com/bihar-local-news/big-action-on-two-ips-officers-of-bihar-suspended-till-next/cid5172711.htm







