Movie prime

Bihar Electricity Update: अब एक परिसर में एक नाम से सिर्फ एक बिजली कनेक्शन, मुफ्त यूनिट स्कीम को लेकर नियम सख्त

 
bijli bill

Patna: बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद अब नए कनेक्शन के नियम कड़े कर दिए गए हैं। सरकार को आशंका है कि कुछ लोग इस स्कीम का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) ने नियमों में सख्ती कर दी है।

अब क्या-क्या नियम बदल गए हैं?

  • एक परिसर = एक नाम = एक कनेक्शन

अगर किसी व्यक्ति के नाम से पहले से एक कनेक्शन उसी परिसर में है, तो अब उसी नाम पर दूसरा कनेक्शन नहीं मिलेगा।

  • अलग-अलग फ्लोर के लिए कनेक्शन चाहिए?

तो बंटवारे का कानूनी दस्तावेज (partition deed) देना होगा। सिर्फ मौखिक जानकारी से कनेक्शन नहीं मिलेगा।

  • घर के सदस्यों के नाम पर कनेक्शन?

अब बेटा, बहू, बेटी या पत्नी के नाम से नए कनेक्शन लेने की छूट नहीं मिलेगी। जब तक कि उनके नाम पर संपत्ति की अलग रजिस्ट्री या आधिकारिक दस्तावेज न हो।

  • किरायेदारों को कनेक्शन मिलेगा?

हाँ, किरायानामा (rent agreement) होने पर किरायेदार को भी अलग कनेक्शन मिल सकता है और वे भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले सकेंगे।

  • सोलर सिस्टम वाले उपभोक्ता?

जो लोग सोलर से बिजली पैदा करते हैं, उनकी खपत में पहले सौर ऊर्जा की यूनिट घटाई जाएगी। फिर जो बचा हुआ बिल बनेगा, उसमें 125 यूनिट की छूट दी जाएगी।

  • अगर 126 यूनिट खर्च हुईं?

तो पूरी 126 यूनिट की कीमत और टैक्स देना होगा। सिर्फ 125 यूनिट तक ही फ्री की सुविधा है, उसके बाद सामान्य बिल लगेगा।

  • पहले से अलग-अलग नाम पर कनेक्शन हैं?

तो घबराने की जरूरत नहीं। पुराने कनेक्शन वैध रहेंगे, नए नियम सिर्फ नई अप्लिकेशन पर लागू होंगे।

  • पहले आवेदन किया था लेकिन कनेक्शन अब तक नहीं मिला?

तो वो भी नए नियमों के तहत ही आगे बढ़ेगा।

बिजली खपत का नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि बुधवार की रात 20:49 बजे, राज्य में बिजली की 8674 मेगावाट खपत दर्ज हुई। यह अब तक का सबसे ज्यादा बिजली उपयोग है। इससे पहले 12 जुलाई 2025 को 8560 मेगावाट खपत हुई थी।