बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर
Sun, 5 Mar 2023

बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने भारतीय आरक्षी सेवा की 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुसूईया को बिहार होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा में डीआईजी के पद पर तैनात किया है जबकि भारतीय आरक्षी सेवा के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी जयंतकांत को बेतिया का डीआईजी बनाया है.
आपको बता दें अनुसूईया रणसिंह साहू पहले तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, बिहार, पटना की डीआईजी थी, अब सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए बिहार होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा में तैनात किया है. वहीं जयंतकांत बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स में डीआईजी के पद पर तैनात थे, अब उन्हें बेतिया का डीआईजी बनाया गया है.