Movie prime

बिहार सरकार ने 9 IAS अधिकारी और 3 SDO का किया तबादला

 
bihar sarkar transfer

बिहार में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 9 और बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 6 अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. 

अधिसूचना के अनुसार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधान पांडेय को भागलपुर आयुक्त के पद से स्थानांनतरित करते हुए चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का निदेशक बनाया है. वहीं मुंगेर आयुक्त के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 

वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें तीन अनुमंडल के एसडीओ को बदल दिया गया है. किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता का तबादला कर रक्सौल अनुमंडल का लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है. सिवान के महाराजगंज अनुमंडल के एसडीओ संजय कुमार को पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.