Movie prime

बिहार में IPS और DSP रैंक के अधिकारियों का बड़ा तबादला, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी

 
ips

Patna: बिहार सरकार के गृह विभाग ने पुलिस महकमे में गुरुवार को एक बड़ा फेरबदल किया है। इस बार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 6 अधिकारियों और 26 डीएसपी रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने-अपने नए पदों पर योगदान देने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

ips तबादला

आईपीएस अफसरों की नई पोस्टिंग ऐसे हुई तय:

मो. मोहीबुल्लाह अंसारी (बैच 2021) अब नगर, पटना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 से विधि-व्यवस्था, पटना में ट्रांसफर किए गए हैं।

  • शैलजा (बैच 2022) को वैशाली से स्थानांतरित कर हिलसा, नालंदा का एसडीपीओ बनाया गया है।
  • संकेत कुमार (बैच 2022) को सारण से विक्रमगंज, रोहतास भेजा गया है।
  • गरिमा (बैच 2022) को मुजफ्फरपुर से हटाकर सैदपुर, मुजफ्फरपुर में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है।
  • साक्षी कुमारी (बैच 2022) को बेगूसराय से बलिया, बेगूसराय भेजा गया है।
  • कोमल मीणा (बैच 2023) अब दरभंगा की जगह मसोढ़ी, पटना की जिम्मेदारी संभालेंगी।

डीएसपी रैंक के अधिकारियों का भी व्यापक फेरबदल:

गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, 26 डीएसपी को नई जिम्मेदारी दी गई है। कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

  • शैलेश प्रीतम बने बनमनखी के एसडीपीओ
  • सुनीता कुमारी को भेजा गया पुपरी
  • सहरियार अख्तर को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एएसपी की पोस्ट मिली
  • प्रेमचंद सिंह को बीएमपी-16 में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया
  • सुमित कुमार को बिहार पुलिस अकादमी में वरीय डीएसपी की पोस्ट मिली
  • राजेश कुमार अब झाझा के एसडीपीओ बने
  • ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर का एसडीपीओ बनाया गया
  • कुमार ऋषि राज को हिलसा अनुमंडल का जिम्मा सौंपा गया

प्रशासनिक सख्ती के संकेत

नीतीश सरकार द्वारा किए गए इस फेरबदल को कानून-व्यवस्था की मजबूती और अफसरों की जवाबदेही तय करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। नई पोस्टिंग के साथ अधिकारियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।