पटना में जनजातीय गौरव पर विशेष सेमिनार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हुए शामिल
Aug 11, 2025, 18:00 IST
Patna: राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित गंगा देवी महिला कॉलेज में "जनजातीय गौरव" विषय पर दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम था— "Decolonizing the Janjatiyas: Birsa Munda in the Ulgulan"।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति उपेंद्र कुमार सिंह, कॉलेज की प्राचार्या विजयलक्ष्मी, पूर्व प्राचार्या प्रो. रिमझिम शील और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सेमिनार में बिरसा मुंडा के ऐतिहासिक योगदान और जनजातीय समाज के संघर्ष पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि आजादी और स्वाभिमान की एक प्रेरणादायक कहानी हैं।






