Movie prime

बिहार-झारखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मिली सौगात, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

 

बिहार-झारखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिल गई है. मंगलवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के लिए रवाना हुई. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आज देश में पांच वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया. पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के लिए मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

Prime Minister Narendra Modi Flags Off First Vande Bharat Train From  Thiruvananthapuram Kerala | पीएम मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को  दिखाई हरी झंडी, तिरुवनंतपुरम में किया रोड ...

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा-मुंबई वंदे भारत, बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देश को दी है. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर रांची स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीपी सिंह समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. 

बता दें रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन छह जून को पटना पहुंचा था. इसके लिए 12 जून, 18 जून और 26 जून को ट्रायल भी हुआ था. इसके बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची से पटना के लिए रवाना किया. 28 जून से आम यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे.

Vande Bharat Express - Wikipedia