पटना में जलजमाव पर सख्त हुए मंत्री नितिन नवीन, बोले- “लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी”
Patna: राजधानी पटना में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या को लेकर बिहार सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खुद शहर के कई इलाकों का दौरा किया और जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री नितिन नवीन ने सिपारा, 70 फीट रोड, आदर्श नगर और प्रगति नगर जैसे इलाकों में पहुंचकर हालात को देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी ली। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जल निकासी का काम हर हाल में समय पर पूरा हो, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अलर्ट मोड में रहें और हर प्रभावित क्षेत्र पर नियमित नजर बनाए रखें। उन्होंने खास तौर से नालों की सफाई और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही। नितिन नवीन ने अधिकारियों से कहा, हर प्रभावित इलाके को चिन्हित कर लिया जाए और वहां जल निकासी की व्यवस्था में कोई कोताही न हो। जरूरी संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करें और काम में देरी नहीं होनी चाहिए।
जनता की सुविधा सबसे ऊपर
मंत्री ने साफ किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जलजमाव से जल्द राहत मिले, यही विभाग की प्राथमिकता है। नितिन नवीन ने कहा, जनता को दिक्कत ना हो, यह हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। सभी इलाकों में जल्द से जल्द हालात सामान्य किए जाएं।
फिलहाल क्या स्थिति है?
बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। कुछ जगहों पर लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि तेजी से पानी की निकासी हो और जनजीवन फिर से पटरी पर लौटे।







