Bihar news: पटना साहिब में श्रद्धा और उल्लास का संगम, नगर कीर्तन के साथ मना गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व
Bihar News: 359वें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर पटना सिटी में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के दूसरे दिन शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

नगर कीर्तन की शुरुआत गायघाट से हुई, जो अशोक राजपथ होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा तक पहुंची। पूरे मार्ग में “वाहेगुरु वाहेगुरु” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। ढोल-नगाड़ों, कीर्तन और शबद गायन के साथ श्रद्धालु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की शिक्षाओं को स्मरण करते हुए आगे बढ़ते नजर आए।

प्रकाश उत्सव का दूसरा दिन सिख समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन नगर कीर्तन के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। आयोजन के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से ठहरने और लंगर की बेहतर व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर किए गए इन प्रबंधों की श्रद्धालुओं ने खुले दिल से सराहना की और सरकार का आभार जताया।

तीन दिवसीय इस पावन आयोजन का समापन अगले दिन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में संगतों के पहुंचने की संभावना है। प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरा पटना सिटी श्रद्धा, सेवा और सौहार्द की मिसाल पेश करता नजर आ रहा है।







