Bihar News: 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुँचे CM नीतीश कुमार, केसरिया में म्यूज़ियम से लेकर स्कूल तक कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण
Motihari News: तिहारी आज सियासत और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बना रहा, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सफलता के बाद दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने के उपरांत पहली बार जिले के दौरे पर पहुँचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
केसरिया बौध स्तूप परिसर में निर्माणाधीन म्यूज़ियम का किया निरीक्षण
सीएम का पहला पड़ाव केसरिया बौध स्तूप के पास बन रहा आधुनिक म्यूज़ियम रहा। उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और तय समयसीमा की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। म्यूज़ियम के डिजाइन से लेकर पर्यटकों की सुविधा तक, सीएम ने कई बिंदुओं पर सुझाव भी दिए।
ताजपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन
इसके बाद मुख्यमंत्री काफ़िला ताजपुर पहुँचा, जहाँ उन्होंने नव-निर्मित पंचायत सरकार भवन का विधिवत उद्घाटन किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सीएम का स्वागत किया और नई इमारत के शुरू होने पर खुशी जाहिर की।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अत्याधुनिक पुस्तकालय की सौगात
सीएम नीतीश कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, केसरिया में बने अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। यहाँ उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई-लिखाई और उपलब्ध सुविधाओं को लेकर बातचीत की।
मिडिल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण, बच्चों से पूछा—“पढ़ाई कैसी चल रही है?”
केसरिया मिडिल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी ने मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान खींचा। मॉडल्स देख उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनकी सीखने की प्रक्रिया को समझने के लिए सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री ने बच्चों की उत्तरदायी और उत्साहित प्रतिक्रिया की सराहना की।
विश्वप्रसिद्ध केसरिया बौध स्तूप का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने विश्वविख्यात केसरिया बौध स्तूप का स्थलीय निरीक्षण किया और बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएम मोतिहारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को—
• निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने
• पर्यटन स्थलों पर साफ़-सफ़ाई और व्यवस्था सुनिश्चित करने
• स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने
जैसे कई निर्देश दिए।
मोतिहारी के लोगों के लिए यह दौरा उत्साह और उम्मीद दोनों लेकर आया। सीएम केसरिया में घंटों तक सक्रिय रहे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का ग्राउंड रिव्यू कर पूरे प्रशासन को चुस्त रहने का स्पष्ट संकेत दिया।
रिपोर्ट: प्रशांत कुमार, मोतिहारी







