Movie prime

Bihar news: कटिहार–बरौनी–हाजीपुर–छपरा रूट से रेगुलर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बेगूसराय को बड़ी राहत

 
Bihar news: कटिहार–बरौनी–हाजीपुर–छपरा रूट से रेगुलर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बेगूसराय को बड़ी राहत

Bihar news: बिहार की सियासत और विकास की बहस के बीच रेल मंत्रालय ने आम लोगों को बड़ी सुविधा देने वाला फैसला लिया है। अमृत भारत एक्सप्रेस को अब कटिहार–बरौनी–हाजीपुर–छपरा–गोरखपुर रूट से नियमित रूप से चलाने का एलान कर दिया गया है। इस फैसले से बिहार के कई जिलों, खासकर बेगूसराय के लोगों को सीधा फायदा मिलने वाला है।

बेगूसराय से अयोध्या का सफर होगा आसान

इस ट्रेन के रेगुलर होने से बेगूसराय और आसपास के जिलों के लोगों के लिए अयोध्या जाना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा। अमृत भारत एक्सप्रेस बरौनी से अयोध्या तक का सफर करीब 12 घंटे में पूरा करेगी। इससे रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

30 जनवरी से रेगुलर सेवा

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस को 30 जनवरी से नियमित किया जा रहा है। यह ट्रेन हर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से खुलेगी और बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं, गोमतीनगर से इसकी रेगुलर सेवा 1 फरवरी से शुरू होगी।
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे और इसमें आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके।

ट्रेन का रूट और टाइमिंग

ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे रवाना होगी।
अगले दिन कटिहार शाम 7.20 बजे, नवगछिया 8.15 बजे, खगड़िया 9.19 बजे, बेगूसराय 9.51 बजे और बरौनी 10.35 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद तीसरे दिन हाजीपुर 12.23 बजे, सोनपुर 12.33 बजे, छपरा 2.50 बजे, गोरखपुर 6.50 बजे और अयोध्या सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
अंत में गोमतीनगर दोपहर करीब 1.30 बजे पहुंचेगी।

पूर्वांचल–बंगाल कनेक्टिविटी भी मजबूत

रेलवे ने एक और अहम कदम उठाते हुए बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को भी रेगुलर करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 23 जनवरी से नियमित सेवा में आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को इसका उद्घाटन किया था।
डीडीयू, पटना, जसीडीह और आसनसोल होते हुए चलने वाली यह ट्रेन पटना और बनारस से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा साबित होगी।

क्या बदलेगा

अमृत भारत एक्सप्रेस के रेगुलर होने से बिहार के लोगों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। अयोध्या, लखनऊ और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक सफर आसान और तेज होगा। यह फैसला आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत और विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।