Movie prime

Bihar: नीतीश सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल विधेयक को किया लागू

 
विधानसभा


बिहार विधानसभा में हुई वह घटना सभी को याद होगी, जब एक विधेयक को पास कराने को लेकर विधानसभा में बवाल मच गया था। विपक्षी दल के विधायकों के हंगामा मचाए जाने के बाद पुलिस बल को बुलाया गया। विधानसभा में जिस विधेयक को पास कराने को लेकर इस कदर का भारी बवाल हुआ था और स्पीकर को बंधक बनाए जाने से लेकर विपक्षी विधायकों की विधानसभा पोर्टिको में जबरदस्त पिटाई देखने को मिली थी, अब उसी विधेयक को सरकार ने कानून के शक्ल में लागू कर दिया है। राज्य में सशस्त्र पुलिस बल विधेयक लागू कर दिया गया है। 

आपको बता दें, इस कानून के तहत विशेष सशस्त्र पुलिस अब किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही उसकी तलाशी ले सकती है। फिलहाल इस बल को बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। इस विशेष सशस्त्र पुलिस को यह अधिकार होगा कि वह अपराध रोकने के लिए संदेह के आधार पर किसी व्यक्ति की तलाशी ले और गिरफ्तारी कर पाए। प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात अधिकारी बिना वारंट और मजिस्ट्रेट की अनुमति के किसी संदिग्ध को गिरफ्तार करने का अधिकार रख पाएंगे। सरकार ने यह विधेयक बिहार सैन्य पुलिस यानी बीएमपी को स्वतंत्र अस्तित्व देने के लिए पारित कराया था। इसे लेकर विधानसभा में भारी बवाल भी हुआ था। 

तेजस्वी यादव के निशाने पर आए मुख्यमंत्री तो JDU ने कहा- https://newshaat.com/bihar-local-news/jdus-cabinet-meeting-chaired-by-cm-after-byelection/cid5655399.htm