Movie prime

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू: 19,838 पदों के लिए होगी परीक्षा, फर्जी कॉल और अफवाहों से रहें सतर्क

 

Patna: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सरकारी नौकरी की बहार है। युवाओं को रोज़गार देने के वादे के तहत एक के बाद एक भर्तियों के विज्ञापन निकल रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज यानी 16 जुलाई से शुरू हो गई है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 19,838 पदों पर सिपाही (Constable) की बहाली की जाएगी।

कब-कब होगी परीक्षा?

परीक्षा 6 चरणों में राज्य के 38 जिलों में आयोजित की जाएगी। तिथियां इस प्रकार हैं:

  • 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025
  • परीक्षा समय: दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
  • गेट सुबह 9:30 बजे खुलेंगे और 10:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे।
  • अगर कोई परीक्षार्थी 10:30 के बाद पहुंचता है तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए समय से पहले पहुंचना बहुत जरूरी है।

परीक्षा में सुरक्षा और सतर्कता के पुख्ता इंतजाम:

  • परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने खास एडवाइजरी जारी की है।
  • साइबर ठगों पर नजर: कुछ लोग फर्जी कॉल या मैसेज के जरिए सवाल या जवाब देने का लालच देकर ठगी कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर अफवाहें: कोई भी अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
  • नकल या धोखाधड़ी पर कड़ी नजर: तकनीकी टीम और प्रशासन पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही है।

क्या न करें:

  • अगर कोई व्यक्ति पैसे लेकर पेपर देने का वादा करे, तो उस पर बिल्कुल भरोसा न करें।
  • ऐसे किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज की तुरंत निकटतम थाना या साइबर थाना में शिकायत करें।
  • कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।