Movie prime

पुलिस विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 27 दारोगा किए गए सस्पेंड

 

बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां ड्यूटी से गायब रहने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुंगेर एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी जेजे रेड्डी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (ट्रेनी दारोगा) को सस्पेंड कर दिया है . एसपी ने बताया की सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

बिहार के इस जिले में चला SP का डंडा, 27 दारोगा को एक साथ किया सस्पेंड,  जानें वजह - 27 sub inspectors of bihar police suspended by sp same time due  to

आपको बता दें कि महापर्व छठ पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी लेकिन ये लोग अपनी ड्यूटी वाले स्थान पर नहीं गये जिसके बाद मुंगेर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी को राजगीर पुलिस अकादमी मुंगेर भेजा गया था. मुंगेर में तैनाती के बाद इन सभी की ड्यूटी छठ पूजा में विभिन्न इलाकों में लगाई गई थी लेकिन किसी ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी। कार्य में लापरवाही बरतने पर मुंगेर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है.