Movie prime

Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार, रक्सौल, किशनगंज और मधुबनी में कड़ी निगरानी

 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रक्सौल, किशनगंज और मधुबनी जैसे प्रमुख सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है।
इन बॉर्डर से आने-आने वाले एक-एक शख्स और गाड़ियों की जांच की जा रही है। सुरक्षा में तैनात जवान स्केनर मशीन से लोगों के समानों की जांच कर रही है।
भारत-नेपाल के सबसे व्यस्त बॉर्डर में से एक है रक्सौल-बीरगंज बॉर्डर। इस बॉर्डर पर SSB 47वीं बटालियन की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सहदेवा, महदेवा, मुशहरवा, सिवान टोला और भेलाही बॉर्डर पर भी निगरानी की जा रही है।
SSB जवान डॉग स्क्वॉड और अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन की मदद से लोगों के सामान की जांच कर रहे हैं। बिना जांच किसी को भी भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
किशनगंज के सीमावर्ती इलाकों में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी सागर कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्षों को गश्त बढ़ाने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
बॉर्डर से आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। डिक्की में बैग रखा है तो स्केनर मशीन से स्कैनिंग की जा रही है। वीडियोग्राफी के जरिए हर मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा है।
मधुबनी के जयनगर, हरलाखी, मधवापुर और लौकहा बॉर्डर पर SSB 48वीं बटालियन तैनात है। बॉर्डर से आने-जाने वाले हर एक शख्स के पहचान पत्र की जांच की जा रही है।
इसके साथ ही वाहनों की तलाशी की जा रही है। पिपरौन SSB कैंप के इंचार्ज मौके पर खुद निगरानी कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉड और गश्ती दल पगडंडियों पर लगातार गश्त कर रहे हैं।