बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से उड़ा ले गए एक करोड़ रुपए

बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. ताजा मामला वैशाली से सामने आया है जहां एक्सिस बैंक की शाखा में पांच हाफ पैंट पहने अपराधी आए और एक करोड़ रुपये से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए.अपराधियों ने 10 मिनट के अंदर 1 करोड़ की लूट की है.
जानकारी के अनुसार वैशाली के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर 4 अपराधी अंदर घुसे. स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट की. बड़े-बड़े बैग में कैश भरा और करीब 11 बजकर 6 मिनट पर फरार हो गए. वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित लालगंज थाना अंतर्गत बाजार के निकट एक्सिस बैंक में बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लूट की राशि करीब एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. हालांकि, बैंक के अधिकारी द्वारा लूट की राशि कंफर्म नहीं की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. आसपास के दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. बदमाश किस रास्ते से और कितने की संख्या में बैंक तक पहुंचे, पुलिस इसकी जानकारी ले रही है. बैंक कर्मियों से भी पूछताछ हो रही है.