Movie prime

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से अचानक निकलने लगी आग, ट्रेन चालक की सूझ-बूझ से टला हादसा

 

बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में शनिवार को ब्रेक वाइंडिंग की वजह से अचानक धुंआ निकलने लगा. धुंआ निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया. लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इसे तत्काल बंद कर दिया. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना की पुष्टि समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने की है.

ट्रेन में धूवा निकलने से मचा हड़कंप।

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा कि ट्रेन दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जा रही थी. उसी क्रम में थलवारा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर S2 बोगी में ब्रेक वाइंडिंग से धुआं निकलने लगा. जिसे देखकर ट्रेन में सवार लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद ट्रेन के चालक द्वारा गाड़ी को रोका गया और धुआं पर काबू पाया गया. करीब 15 मिनट तक गाड़ी ठहरी रही. रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी. बल्कि ब्रेक बाइंडिंग से धुंआ निकला था. वैसे स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.