Movie prime

Bihar Sarkari Naukri:बिहार में जूनियर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका, BTSC ने 2809 पदों पर निकाली भर्ती, 100 रुपये में करें आवेदन

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 2809 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

 
बिहार में जूनियर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका: BTSC ने 2809 पदों पर निकाली भर्ती, 100 रुपये में करें आवेदन

Bihar Sarkari Naukari: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बड़ा अवसर सामने आया है। राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम उठा रही नीतीश सरकार के तहत अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

यह बहाली सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि आवेदन शुल्क केवल 100 रुपये तय किया गया है, जिससे अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।

सबसे ज्यादा पद सिविल ब्रांच के लिए

BTSC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार,
    •    जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए कुल 2653 पद निर्धारित किए गए हैं।
    •    ये भर्तियां जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में की जाएंगी।
    •    सिविल ब्रांच में 1306 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।

इसके अलावा,
    •    जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 70 पद
    •    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 86 पद निकाले गए हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ब्रांच में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
    •    सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
    •    मैकेनिकल के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
    •    इलेक्ट्रिकल के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा

आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा, जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान और आयु सीमा

चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
    •    न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    •    अधिकतम आयु: 37 वर्ष (1 अगस्त 2025 के आधार पर)

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए केवल 100 रुपये रखा गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर
    •    ‘Recruitments’ सेक्शन में संबंधित विज्ञापन देखें
    •    ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
    •    जरूरी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सब्मिट करें

आपको बता दें कि यह भर्ती डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए बेहतरीन मौका मानी जा रही है। कम शुल्क, बड़ी संख्या में पद और आकर्षक वेतनमान के कारण इस भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।