Movie prime

बिहार के सारण में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो नाबालिग बेटियों का कत्ल, सिरफिरे प्रेमी ने मारा

 

बिहार के सारण जिले में ट्रिपल मर्डर का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने दो नाबालिग लड़कियों और उनके पिता की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो सनकी प्रेमी सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव की बताई जा रही है। सभी मृतक रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव के रहने वाले हैं, जिनमें पिता उम्र 50 साल, उनकी दो बेटियां बड़ी 17 साल की और छोटी 15 साल की के रूप में की गई है।

पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है। मां ने बताया कि बेटी ने बात बंद की थी तो धमकी देते हुए कहा था कि किसी और का होने नहीं देंगे।

मां ने बताया कि 2 बजे के करीब बदमाशों ने घर में घुसकर चारों लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है।

मां ने कहा कि मेरी बेटी के साथ रेप करने आया था। बेटी ने हल्ला किया तो सब को मालूम हुआ। जब उसका विरोध किए तो पहले हम चारों लोगों को पीटा। फिर चाकू निकाल कर सामने से वार कर दिया। रौशन ने चाकू से हमला कर दिया। मुख्य आरोपी वही है। उसी ने सब को मारा।

दूसरा लड़का देख रहा था कि कोई छत से भागे नहीं। रोशन से मेरी बेटी बात करती थी, मैंने मना किया तो उसने बात करना छोड़ दिया। जिसके बाद वो बार-बार कह रहा था मेरी नहीं हुई तो किसी का नहीं होने देंगे।