Movie prime

Bihar Voter List Update: 3 करोड़ मतदाताओं को देना होगा दस्तावेज, 1 सितंबर तक है अंतिम मौका

 

Bihar: बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रहे सघन सत्यापन अभियान को लेकर जारी भ्रम को दूर करते हुए चुनाव आयोग ने अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। आयोग के मुताबिक करीब तीन करोड़ मतदाताओं को ही अपने दस्तावेज जमा करने की जरूरत है, जबकि 5 करोड़ लोगों के नाम पहले से मान्य सूची में शामिल हैं, उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी।

दस्तावेज जमा करने की डेडलाइन

मतदाता जिनका नाम पहले से 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें 1 सितंबर 2025 तक अपने पहचान और पते से संबंधित वैध दस्तावेज जमा करने होंगे। वहीं, गणना फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की गई है।

क्यों जरूरी है यह अभियान?

इस मामले को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, सशक्त लोकतंत्र की बुनियाद एक साफ-सुथरी और भरोसेमंद मतदाता सूची है। हमारा मकसद है कि बिहार की वोटर लिस्ट में बिना गलती और निष्पक्ष हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग मतदाताओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

60% से ज्यादा लोगों ने भरा गणना फार्म

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना गणना फार्म भरकर जमा कर दिया है। यह भागीदारी बताती है कि राज्य में लोग लोकतंत्र को लेकर सजग हो रहे हैं।

नाम जोड़ने-संशोधन का मौका भी 1 सितंबर तक

यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यमों से अपना नाम जुड़वा सकते हैं या सुधार करवा सकते हैं। नजदीकी मतदान केंद्र, बीएलओ (Booth Level Officer) या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

मदद के लिए हेल्पलाइन

यदि मतदाताओं को कोई भ्रम हो या जानकारी चाहिए तो वे चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

आयोग की अपील

आयोग ने एक बार फिर मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। जिससे  बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव एक मजबूत और निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पूरा किया जा सके। 

News Hub