Movie prime

Bihar Voter List Update: गणना फॉर्म का काम लगभग पूरा, अब दस्तावेज़ जमा करने की बारी

 

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह सक्रिय है। वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। राज्यभर से अब तक 80.11% से ज़्यादा गणना फॉर्म जमा किए जा चुके हैं और इनकी डिजिटल अपलोडिंग का काम भी तेज़ी से चल रहा है।

अब दस्तावेज़ देने की तैयारी करें मतदाता

गणना फॉर्म भरने के बाद अब बारी है दस्तावेज जमा करने की। अगस्त महीने में प्रारूप मतदाता सूची (Draft Voter List) जारी होगी। उसमें जिनका नाम शामिल होगा, उन्हें अपने दस्तावेज ज़रूर देने होंगे, ताकि उनका नाम फाइनल वोटर लिस्ट में भी बना रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि,  जिन लोगों के पास अभी दस्तावेज नहीं हैं, वे 25 जुलाई तक सिर्फ गणना फॉर्म जमा कर सकते हैं। दस्तावेज़ बाद में, ड्राफ्ट लिस्ट में नाम आने के बाद मांगे जाएंगे।

कौन-कौन से दस्तावेज़ चलेंगे?

चुनाव आयोग ने कुल 11 तरह के दस्तावेजों को मान्य बताया है। इन दस्तावेजों में जन्म तिथि और निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। यहां खास बात यह है कि 1987 से पहले जन्मे मतदाताओं को अपने जन्म से जुड़े दस्तावेज देना अनिवार्य किया गया है। बाकी वर्गों के मतदाताओं को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी कागजात देने होंगे।

बीएलओ निभा रहे हैं अहम भूमिका

इस पूरे अभियान में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सबसे ज़्यादा सक्रिय हैं। वे घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म और दस्तावेज ले रहे हैं और उन्हें ECI Net पर अपलोड कर रहे हैं। यह पूरी प्रक्रिया वोटर लिस्ट को साफ-सुथरा और भरोसेमंद बनाने के लिए की जा रही है।

क्या होगा आगे?

  • 25 जुलाई: तक जितने भी गणना फॉर्म जमा होंगे, उनकी डिजिटल एंट्री पूरी कर ली जाएगी।
  • अगस्त में: प्रारूप वोटर लिस्ट (Draft Voter List) जारी होगी।
  • उसके बाद जिनका नाम लिस्ट में होगा, उनसे दस्तावेज लिए जाएंगे और
  • फिर बनेगी अंतिम वोटर लिस्ट।
News Hub