Movie prime

Bihar Weather Report: शीतलहर की गिरफ्त में बिहार, सुबह से शाम तक कंपकंपी बढ़ाने वाला मौसम

 
शीतलहर की गिरफ्त में बिहार, सुबह से शाम तक कंपकंपी बढ़ाने वाला मौसम

Bihar Weather Report: बिहार इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है। रातें लगातार और ठंडी होती जा रही हैं, जबकि दिन की धूप भी लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक सर्दी और तीखे तेवर दिखाएगी। न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट की आशंका है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति गंभीर हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के दक्षिण-पश्चिमी इलाके के 5 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज के साथ कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा जैसे जिलों में सुबह से घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। कई इलाकों में दृश्यता घटकर महज 100 मीटर तक सिमट सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की संभावना है।

राजधानी पटना में सोमवार को इस मौसम में दूसरी बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इससे पहले 31 दिसंबर को पारा 9.4 डिग्री और नए साल के पहले दिन 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सोमवार को धूप जरूर निकली, लेकिन तेज पछुआ हवा ने उसकी गर्माहट को बेअसर कर दिया। नतीजतन धूप और ठंड का मेल भी लोगों को राहत नहीं दे सका।

राज्य में सबसे ठंडा इलाका गया रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। महज 24 घंटे में यहां पारे में करीब 8 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों में दक्षिण और उत्तर-पश्चिम बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक लुढ़का है।

मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम धूप दिख सकती है, लेकिन जेट स्ट्रीम के असर से चल रही बर्फीली पछुआ हवा ठंड की धार को और तेज कर देगी। हिमालय से उतर रही ठंडी हवाएं तापमान को बढ़ने नहीं दे रही हैं। लगातार 10 डिग्री से नीचे बना पारा ठंड को आंकड़ों से कहीं ज्यादा तीखा महसूस करा रहा है।

आपको बता दें कि, बिहार की फिजा इन दिनों सर्द, सख्त और बेरहम बनी हुई है, जहां ठंड से बचाव ही फिलहाल सबसे बड़ी जरूरत बन गई है।