Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का कहर बरकरार: 28 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, पछुआ हवा और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन
पटना सहित पूरे बिहार में 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवाएं चल रही हैं। घना कोहरा और दिनभर धूप के न निकलने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। रविवार को अधिकांश इलाकों में सूरज के दर्शन नहीं हो सके, और जहां हल्की धूप निकली भी, वहां कोहरे के आगे उसका असर कमजोर रहा।
इन जिलों में बना कोल्ड डे का असर
पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा और गया में पूरे दिन शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां दिन और रात के तापमान में केवल 1.7 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया।
कोहरे की वजह से दृश्यता भी काफी कम हो गई है। वाल्मीकिनगर में सबसे घना कोहरा देखा गया, जहां दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर तक रह गई। इससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है।
पटना का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार पटना में सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहेगा। दिन में तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, हालांकि दोपहर के समय हल्की धूप निकल सकती है। बावजूद इसके ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है।
अभी और बढ़ सकती है ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही बिहार में औपचारिक रूप से शीतलहर की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राज्य में साफ नजर आ रहा है। अगले दो दिनों तक इसी तरह ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है।
लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और रात के समय बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखें।







