बिहार की शिक्षा को मिली नई रफ्तार: 70 हजार करोड़ का बजट, TRE-4 से होगी बड़ी शिक्षक बहाली, हर प्रखंड में खुलेंगे मॉडल स्कूल
Bihar news: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में शिक्षा विभाग की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को लेकर सरकार का स्पष्ट रोडमैप सामने रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा को न्याय और विकास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा के लिए 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है, जो बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है।
गुणवत्ता, रिसर्च और स्किल पर जोर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस अब केवल संख्या नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर है। आने वाले समय में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट को शिक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा बनाया जाएगा। ‘सात निश्चय-3’ के तहत हर प्रखंड में एक मॉडल स्कूल खोला जाएगा, जबकि पुराने और नए डिग्री कॉलेजों को हाईटेक बनाने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है।
TRE-4 से फिर होगी शिक्षक बहाली
प्रेसवार्ता में मंत्री ने बताया कि राज्य में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक दूर किया गया है। वर्तमान में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की संख्या 2 लाख 27 हजार से अधिक हो चुकी है। इसके बावजूद सरकार यहीं नहीं रुकी है और TRE-4 के तहत आगे भी बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि 4663 टीपीटी के माध्यम से सीधे छात्रों के खातों में भेजी जा चुकी है, जबकि स्कूल ड्रॉपआउट दर घटकर मात्र 1 प्रतिशत रह गई है।
स्मार्ट क्लास और डिजिटल शिक्षा
राज्य में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल कंटेंट और टैबलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नए शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग और वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पढ़ाई की गुणवत्ता में और सुधार हो सके। बच्चों को समय पर किताबें और स्कूल किट मिलें, इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक 1 करोड़ 19 लाख छात्रों को पाठ्य पुस्तकें दी जा चुकी हैं।
लापरवाही पर सख्त रुख
शिक्षा मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक या कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैट्रिक और इंटर के नतीजों में सुधार इसका प्रमाण है कि शिक्षा व्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार ‘सात निश्चय-3’ के सभी लक्ष्यों को पूरा कर बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।







