Movie prime

बिहार का मखाना अब विदेशों में: पहली बार समुद्री रास्ते से दुबई भेजा गया जीआई-टैग मिथिला मखाना

 
बिहार का मखाना अब विदेशों में: पहली बार समुद्री रास्ते से दुबई भेजा गया जीआई-टैग मिथिला मखाना

Bihar news: बिहार ने कृषि निर्यात के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। पहली बार जीआई-टैग प्राप्त मिथिला मखाना को समुद्री मार्ग के जरिए दुबई भेजा गया है। पूर्णिया जिले से 2 मीट्रिक टन मखाना की यह खेप बुधवार को रवाना की गई। इसे बिहार के कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक सफलता माना जा रहा है।

यह निर्यात भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, बिहार सरकार और एपीडा (कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के सहयोग से किया गया है। मिथिला क्षेत्र में पैदा होने वाला मखाना पोषण से भरपूर होता है और अब इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बनने लगी है।

इस मौके पर कृषि मंत्री राम कृपाल यादव की अध्यक्षता में एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जीआई-टैग उत्पादों का निर्यात किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा और बिहार की पहचान दुनिया में मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि इससे मखाना उत्पादक किसानों, किसान समूहों और कृषि उद्यमियों को नए बाजार मिलेंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार तक सीधी पहुंच बनने से किसानों को अपने उत्पाद का सही दाम मिलेगा और उनकी आय में स्थायी बढ़ोतरी होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव, विशेष सचिव डॉ. बीरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि विपणन निदेशक शैलेन्द्र कुमार, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार और पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह कदम साबित करता है कि बिहार अब अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतर रहा है और कृषि निर्यात के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।