Movie prime

ट्रक-पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

 

पटना में गांधी सेतु पर ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक और पिलर के बीच बाइक सवार युवक फंस गया। हादसे में युवक का एक पैर ट्रक के नीचे आ गया। घटना की सूचना पर जीरो माइल ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक हाजीपुर से पटना की ओर आ रहा था। ओवरटेक के चक्कर में पिलर नंबर-33 के पास फंस गया। ट्रैफिक पुलिस ने लकड़ी के सहारे गाड़ी को हटाकर उसे बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, जीरो माइल ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि घायल की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मामले की छानबीन की जा रही है। बाइक सवार फिलहाल ठीक है। हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है।