बिहार के भोजपुर में एक सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत

बिहार के भोजपुर में एक सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत हो गई. हादसे में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सह जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच की मौत हो गई हैं. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने जख्मी को उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फ़िलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार अपनी साली के साथ बड़ाहरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर मंदिर से पूजा कर वापस लौट रहे थे. उसी समय अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे दौलतपुर इलाके के पास सुधीर कुमार की बाइक पलटने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने पूर्व सरपंच को मृत घोषित कर दिया. जबकि साली का इलाज जारी है.
वैसे मृतक के जीजा गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुधीर कुमार अपनी साली के साथ बाइक से बखोरापुर मंदिर पूजा करने गया था. वहां से वापस आने के दौरान दौलतपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि मृतक की साली रूबी कुमारी घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूर्व सरपंच सह मंडल अध्यक्ष की मौत के बाद सदर अस्पताल में कई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया.