हेलमेट पहनकर पहुंचे भाजपा विधायक, कहा- RJD से डर लगता है वो गुंडागर्दी करती है...
Patna: इस वक़्त की बड़ी खबर विधानसभा से निकल कर सामने आ रही है, जहां आज मानसून सत्र का आखरी दिन है। वहीं परिसर में कुछ अनोखा देखने को मिला, जहां बीजेपी के तमाम विधायक हेलमेट में नजर आए। जब बीजेपी विधायकों से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि: ''कल सदन में जो स्तिथि थी उसको देख कर हम अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आये हैं।
इसके अलावा विधायक ने कहा, जिन लोगों ने बिहार में गुंडाराज लाया, जो बिहार की आत्मा को रुला रहे हैं वो लोग कुछ भी कर सकते हैं। आरजेडी पर गरमाते हुए विधायक ने यह भी कहा कि, न इन्हे संविधान का दर है और न ही इन्हे कानून का भय है। कल यदि सुरक्षा कर्मी नहीं होते तो हो सक्या था कोई बड़ी घटना घाट जाती। इसलिए हमने अपने बचाव के लिए यह कदम उठाया है। इससे बिहार की जनता को समझ आ गया होगा कि RJD की तरह का आचरण रखती है।
वहीं, सत्तापक्ष के विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि, कल जिस तरह का माहौल सदन में देखने को मिला उससे सभी विधायक के मन डर बैठ गया है। आरजेडी कभी भी कुकवह भी कर सकती है, इसी डिरिष्टिकोण से हेलमेट पहनने का निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि जब कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने इस पर कहा, गलती सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की बराबर हुई है। इस घटना से सरे बिहार वासी और विधायक दोनों दुखी है।







