Movie prime

मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा, स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी, एक दर्जन से अधिक बच्चे लापता

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हो गया है. यहां स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है. हादसे के वक्त नाव पर 30 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.  घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है.

Muzaffarpur Boat accident latest Update: सीएम नीतीश के दौरे के बीच  मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा, उफनती बागमती नदी में 16 बच्चे लापता -  muzaffarpur boat accident update major boat ...

वैसे जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 30 से अधिक बच्चे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई. इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई. नाव पर सवार 15 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

वैसे गांव वालों ने बताया कि नाव पलटने की सूचना देने के बाद भी स्थानीय थाने की पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. सूचना देने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस वजह से रेस्कयू ऑपरेशन शुरू करने में काफी देर हो गई. इस बीच गांव के ही लोगों ने खुद के प्रयास से बच्चों को निकालने का काम शुरू किया. गांव वालों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि अगर समय पर पुलिस और रेस्कयू टीम पहुंचती तो ज्यादा से ज्यादा बच्चों को समय रहते पानी से निकाला जा सकता था.