पटना पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, हुस्न तेरा तौबा-तौबा गाने पर थिरके

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को पटना में देखते ही युवाओं का जोश हाई हो गया। हुस्न तेरा तौबा-तौबा गाने पर जब विक्की ने डांस किया तो डाकबंगला चौराहे मौजूद लोग उनके साथ थिरकने लगे। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। विक्की के आने की खबर सुनकर उनके फैंस भी डाकबंगला पहुंच गए थे।
हाल ही में ही उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। अभिनेता ने पटना पहुंचते ही सबसे पहले बिहार के युवाओं से 'हाऊ इज द जोश' पूछा। इतना बोलते ही उनके समर्थक खूब चिल्लाने लगे। पटना में सिर्फ 15 मिनट तक ही रूके, लेकिन इस 15 मिनट में ही खूब माहौल बना दिया।

विक्की ने बताया कि वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म की शूटिंग के समय पटना आए थे। उसके बाद आज आना हुआ है। बिहार से हमेशा प्यार मिला है। यहां आकर एक अपनापन सा महसूस होता है। फिल्म बैड न्यूज का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी फिल्म आ गई है और काफी अच्छा लग रहा है। मेरी फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है। बिहार के सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रहे हैं। यहां जितना प्यार मिल रहा है, उसी से बहुत खुशी मिल रही है।