भागलपुर में बम विस्फोट,सात बच्चे घायल, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार (1अक्टूबर) को अचानक बम विस्फोट की खबर सामने आई है. घटना शाहीगंज पंचायत के खिलाफत नगर मोहल्ले की है, घटना में सात बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चे मोहल्ले की ही गली में खेल रहे थे, तभी अचानक धमाका हुआ. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सभी घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. सीटी एसपी के रामदास ने घटना की पुष्टी की है.
घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सीटी एसपी के रामदास ने कहा कि घटना की पूरी तरीके से जांच हो रही है. पहले भी जो घटनाएं हुईं हैं, उसके अधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी. घटना को किसने अंजाम दिया इसका पता करने की कोशिश की जा रही है.