बम धमाकों से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, छात्रों ने एक दूसरे पर बोला हमला, एक छात्र घायल

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज छात्रावास में जबरदस्त बमबाजी हुई है. बमबाजी से बीएन कॉलेज छात्रावास दहल उठा है. बताया जा रहा है कि यहां आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद छात्रावास में सैकड़ों छात्र घुस गए. इसके बाद लगातार यहां बमबाजी हुई है. बिहार नेशल कॉलेज यानी बीएन कॉलेज के छात्रावास में हुई इस बमबाजी से इलाके के लोग भी सहम गए हैं.
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, यहां छात्रावास में रहनेवाले छात्रों की स्थानीय लोगों से मारपीट हुई थी. इसके बाद अब छात्रावास के अंदर बमबाजी की बात सामने आ रही है.
कॉलेज कैंपस में बमबाजी के बाद बीएन कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मुख्य सड़क को जाम किए जाने की वजह से वहां से आने-जानेवाले लोगों को परेशानी हुई. बाद में पुलिस ने उग्र लोगों को समझा बुझा कर मुख्य सड़क को जाम मुक्त किया. जानकारी के अनुसार, बमबाजी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है. छात्रावास के अंदर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें खून के छींटे नजर आ रहे हैं. फिलहाल इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.

इस परिसर में हिंसा कोई नहीं बात नहीं है. अभी हाल ही में यह यहां दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. पटना के चर्चित सैदपुर छात्रावास में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नवादा जिले के रहनेवाले इस छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई थी. आपसी विवाद में सैदपुर छात्रावास में गोली चली थी. सैदपुर छात्रावास में छात्र की गोली मारकर हुई हत्या से हड़कंप मच गया था.