Movie prime

महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग फुल, सावन में 984 भक्तों ने की बुकिंग

 

कल से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। भगवान शिव के भक्तों में भोलेनाथ की आराधना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना के महावीर मंदिर में सावन में रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग फुल हो गई है। इस सावन रुद्राभिषेक के लिए 984 बुकिंग हो चुकी है। वहीं, पहली सोमवारी के लिए 44 रुद्राभिषेक की बुकिंग की गई है। यह रुद्राभिषेक सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक होगा।

महावीर मंदिर के बुकिंग काउंटर के संचालक पंडित राम मिलन ने बताया कि सोमवारी के दिन रुद्राभिषेक के लिए 2500 रुपए और अन्य दिनों के लिए 2100 रुपए दक्षिणा निर्धारित की गई है। महावीर मंदिर में तीन शिवलिंग हैं। नीचे प्राचीन शिवलिंग, ऊपर शीशा बंद शिवलिंग और बीच में हनुमान जी के बगल में अवस्थित शिवलिंग है। इन तीनों शिवलिंग पर भक्तों को रुद्राभिषेक कराया जाएगा।

रुद्राभिषेक के लिए जिन भक्तों ने बुकिंग कराई है, उनको बाहर से पूजन सामग्री लाने की जरूरत नहीं है। उनके लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था महावीर मंदिर की ओर से ही की जाएगी। दक्षिण भारत के आचार्यों द्वारा भक्तों को रुद्राभिषेक कराया जाएगा। मंदिर में 8 दक्षिण भारत के आचार्य रुद्राभिषेक के लिए आएंगे। सावन को लेकर भक्तों की काफी भीड़ पहुंचने वाली है, इसे ध्यान में रखते हुए फूल और प्रसाद का काउंटर लगाया जाएगा।

संचालक पंडित राम मिलन ने बताया कि रुद्राभिषेक के साथ-साथ महामृत्युंजय जाप के लिए भी भक्तों ने बुकिंग कराई है। इस बार 10 भक्तों की बुकिंग हुई है। महामृत्युंजय जाप के लिए 301 रुपया प्रति हजार जप दक्षिणा निर्धारित की गई है। 10 भक्तों के लिए 3 लाख 99 हजार महामृत्युंजय जाप किया जाएगा।
 

News Hub