BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21,581 अभ्यर्थी हुए सफल

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थी एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर 1 घंटे के बाद देख सकते हैं।
दरअसल, बीते 13 दिसंबर को राज्य के 911 केन्द्रों पर एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही थी। बीपीएससी ने परीक्षा को रद्द करने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया था और भारी विरोध के बीच बापू परीक्षा केंद्र के एग्जाम के रद्द कर चार जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी।

अब बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पहले की तरह 45 दिनों के भीतर घोषित कर दिया है है। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग के तरफ से सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और आगामी लिखित परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
बता दें कि इस परीक्षा को रद्द कराने के लिए भारी बवाल हुआ था। छात्रों का एक गुट अभी भी आंदोलन कर रहा है। छात्रों के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेता भी उतरे और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। तेजस्वी यादव से लेकर पप्पू यादव, प्रशांत किशोर के अलावे विभिन्न दलों के नेताओं ने परीक्षा को रद्द कराने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली और आखिरकार बीपीएससी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।