BPSC AEDO Bharti 2025–26 : भारी संख्या में आवेदन के बाद परीक्षा अब तीन चरणों में, आयोग ने जारी की बड़ी अधिसूचना
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती, विज्ञापन संख्या 87/2025—के संबंध में गुरुवार को एक अहम अपडेट जारी किया है। आयोग के अनुसार इस पद के लिए अभ्यर्थियों की संख्या उम्मीद से कहीं अधिक पहुँची है, जिसके चलते अब परीक्षा एक दिन में नहीं, बल्कि तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।
जनवरी 2026 में तीन फेज़ में होगी परीक्षा
आयोग ने संभावित परीक्षा तिथियों का भी खुलासा कर दिया है। इसके अनुसार:
• पहला चरण — 10 और 11 जनवरी 2026
• दूसरा चरण — 12 और 13 जनवरी 2026
• तीसरा चरण — 15 और 16 जनवरी 2026
कई चरणों में परीक्षा होने के चलते परिणाम तैयार करते समय Equipercentile Equating तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तकनीक अलग-अलग शिफ्टों में पूछे गए कठिनाई स्तर के अंतर को संतुलित करती है, ताकि सभी अभ्यर्थियों के अंक समान रूप से स्केल किए जा सकें।
फिर से खुला आवेदन पोर्टल—छूट गए अभ्यर्थियों के लिए ‘आखिरी मौका’
उन उम्मीदवारों के लिए आयोग ने राहत दी है जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे। अब आवेदन पोर्टल 5 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक पुनः खुला रहेगा।
यह उन अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर माना जा रहा है, जिन्हें पहला मौका चूकने का अफसोस था।
योग्यता की अंतिम तिथि वही—26 सितंबर 2025
आयोग ने साफ कर दिया है कि आवेदन दोबारा खोले जाने से योग्यता तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मान्यता 26 सितंबर 2025 तक ही स्वीकार की जाएगी, यानी नए आवेदकों के लिए भी यही तिथि लागू होगी।
विज्ञापन की अन्य सभी शर्तें पहले की तरह ही प्रभावी रहेंगी।
BPSC की यह अधिसूचना न केवल परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम है, बल्कि उन अभ्यर्थियों के लिए भी राहत है जो अब तक आवेदन नहीं कर सके थे। परीक्षा जनवरी 2026 में राज्यभर के हजारों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी।







