Movie prime

टीचर बहाली पर BPSC का बड़ा ऐलान, सभी आवेदक दे सकेंगे परीक्षा, निगेटिव मार्किंग से भी मिली छूट

 

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि तय तिथियों के अनुसार ही 24, 25 और 26 अगस्त को शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा होगी. जिन लोगों ने भी आवेदन किया है. आवेदन देने वाले वे सभी अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. इसके आलावा अतुल प्रसाद ने कहा कि शिक्षक बहाली की परीक्षा में B.Ed अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.

Bpsc Prelims: Portal Is Open Tilldec 20 For Submission Of Forms | Patna  News - Times of India

दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि B.Ed डिग्री धारी स्टूडेंट जिन्होंने टीचर बहाली को लेकर जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है वह आगामी भर्ती परीक्षा में अप्रभावित रहेगी. यानी इस महीने होने वाली परीक्षा में B.Ed अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि परीक्षा भी अपने निर्धारित समय (24, 25 और 26 अगस्त ) में आयोजित होगी. इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए. जिस अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है वह इसमें भाग ले सकते हैं। अतुल प्रसाद ने कहा कि इस बार कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से छूट मिलेगी. 

हालांकि यह छूट सिर्फ इसी बार से जुड़ी है. दरअसल, बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली होनी है. इसे लेकर 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा होगी. अतुल प्रसाद ने कहा कि प्रश्न पत्र भी सीलबंद होगा और इसे परीक्षा के समय ही खोला जाएगा. प्रश्नपत्र की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए बीपीएससी ने पूरी तैयारी की है.