पटना में होगा बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान, 49 दिनों से गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं अभ्यर्थी

पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर कैंडिडेट आज एक बार फिर से प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में हजारों अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है। साथ ही छात्रों में गलत आंसर को सही बताने जैसे आरोपों के चलते आयोग से नाराजगी है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले रहमांशु सर का कहना है, 'छात्र मजबूर होकर सड़कों पर उतर रहे हैं। हमारी मांगों को अब तक अनसुना किया। आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, इसलिए छात्रों ने फिर से पटना में सड़कों पर उतरने का फैसला किया है।' रहमांशु सर पिछले 18 दिसंबर 2024 से गर्दनीबाग में छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल हैं।

दरअसल, BPSC 70वीं री-एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी पिछले 49 दिन से पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। हालांकि, अभ्यर्थी पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि आयोग सभी 912 सेंटर की परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराए।
BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर कल यानी 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा है।
प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। 16 जनवरी को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए BPSC 70वीं PT पर रोक लगाने से पटना हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया था।