Movie prime

BPSC मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, CBI जांच की मांग की गई

 

BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा मामले में आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। याचिका में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान कैंडिडेट्स पर किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के SP और DM के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की गुहार भी लगाई गई है।

याचिका, आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट की ओर से दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने परीक्षा के दौरान व्यापक धांधली होने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में CBI से कराए जाने की भी मांग की है। याचिकाकर्ता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने मंगलवार 7 जनवरी को सुनवाई के लिए इस याचिका को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का भरोसा दिया है।

BPSC प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर गिरफ्तारी से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि 'हमसे जुड़े किसी भी ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर नहीं की गई है। जनसुराज पार्टी पटना हाईकोर्ट में 7 तारीख को याचिका दायर करेगी। हमारे वकील का कहना है कि अगर हम सीधा सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो याचिका खारिज कर दी जाएगी। ऐसे में पहले पटना पटना हाईकोर्ट में जाना सही रहेगा।'