अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच BPSC की तैयारी जारी, 4 जनवरी को 22 सेंटर पर होगी परीक्षा
एक तरफ 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर बीते कई दिनों से अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुआ एग्जाम अब 4 जनवरी को होगा। ये परीक्षा पटना के 22 केंद्रों पर होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराई जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
70वीं बीपीएससी पीटी रिएग्जाम एकल पाली में (दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ) होगी। परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड ही परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा और अंतिम एंट्री 11.00 बजे तक रहेगी। इसक बाद किसी भी हालत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में मोबाईल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट), इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा व्हाईटनर/ब्लेड/इरेजर ले जाना वर्जित है। ऐसी सामग्रियों के उम्मीदवार के पास मिलने पर परीक्षार्थी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। जिसके तहत उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी। आयोग की इस परीक्षा और आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।